हिंदू त्योहार मनाएंगे, मुस्लिम सहनशक्ति रखें : अनिल विज
अम्बाला, 13 मार्च (हप्र)
उत्तर प्रदेश में होली को लेकर विवाद में प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान का अगर संधि-विच्छेद करें तो इसका मतलब है ‘हिंदुओं का स्थान’। अगर यहां रह रहे हो तो हिंदू अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे। अगर उसका कोई छींटा आप पर पड़ जाए तो आप में भी सहनशक्ति तथा बर्दाश्त करने की हिम्मत होनी चाहिए, क्योंकि आप हिंदुओं के स्थान में रह रहे हो। वे पत्रकारों द्वारा होली के त्योहार पर सरकार और प्रशासन के सख्त होने तथा उत्तर प्रदेश में मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आप (मुस्लिम भाई) हिंदुस्तान में रह रहे हो, जैसे कि यदि बाहर बरसात हो रही है जो भीगने नहीं चाहता है, वह घर में बैठे, इसी प्रकार मैं होली नहीं खेलता हूं, अपने घर में बैठता हूं।