हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 साल के बालक की मौत
सोनीपत, 15 अप्रैल (हप्र)
पटेल नगर में दर्दनाक हादसा हो गया, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 8 साल के बालक की मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता बेटा था। मोमिन अपने परिवार के साथ पटेल नगर में रहते हैं। मोमिन का बेटा असद (8) सोमवार देर शाम को बॉल के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसकी बॉल घर की दूसरी मंजिल की छत पर चली गई, वहां बिजली की हाईटेंशन तार गुजर रही हंै। बच्चा अपनी बॉल उठाने के लिए छत पर गया तो तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गए। दो-तीन घरों की बिजली की केबल भी फुंक गई। परिजनों को जब तेज आवाज आई तो वह भागकर छत पर गए। जहां असद झुलसी हालत में पड़ा था। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां से उसे गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया। परिजनों ने बच्चे को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से भी उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। परिजन बच्चे को लेकर गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली पहुंचे , लेकिन वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। सफदरजंग में उपचार के दौरान बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मेयर ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया
पटेल नगर में हुए हादसे के बाद नगर निगम मेयर राजीव जैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मृतक बालक के पिता मोमिन खान को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।