हाईजैक ट्रेन के 190 यात्रियों को बचाया, कुछ बंधकों की मौत
05:00 AM Mar 13, 2025 IST
Advertisement
कराची/इस्लाबामाद, 12 मार्च (एजेंसी)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच उग्रवादियों द्वारा रेलगाड़ी हाईजैक किये जाने के दूसरे दिन बुधवार को सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि 190 यात्रियों को बचा लिया गया है, जबकि 30 उग्रवादियों को मार गिराया गया। सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के मुख्य इंजन में सवार दो चालक और आठ सुरक्षाकर्मियों समेत कुछ बंधकों की भी मौत हुई है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक मारे गये लोगों की पुष्टि नहीं की है। मंगलवार को नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को उग्रवादियों ने एक सुरंग के पास विस्फोट करके पटरी से उतारा और उस पर कब्जा कर लिया।
Advertisement
Advertisement