हांसी, 6 जुलाई (निस)गिरते लिंगानुपात को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के कई प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध रूप से एमटीपी (गर्भपात) किट की बिक्री की शिकायतों के आधार पर की गई थी।ड्रग कंट्रोलर इंस्पेक्टर डॉ. अजय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र सहित कई जगहों पर छानबीन की गई। हालांकि किसी भी दुकान से एमटीपी किट बरामद नहीं हुई, लेकिन रिकॉर्ड में अनियमितताएं और अन्य खामियां पाई गईं। जिन दुकानों में खामियां मिलीं, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और मौके से फरार हो गए। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।डॉ. अजय ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि बिना डॉक्टर की वैध पर्ची के गर्भपात से संबंधित दवाएं न बेची जाएं। आमजन से भी अपील की गई है कि ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। विभाग ने ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रखने की बात कही है।