हरियाणा में बारिश से भीगा गेहूं, दिल्ली में अंधड़
नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 11 अप्रैल (एजेंसियां/ट्रिन्यू)
शुक्रवार की शाम को दिल्ली, हरियाणा में बारिश और अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हरियाणा में कई जगह मंडियों में पड़ा गेंहूं भीग गया। दिल्ली में धूल भरा अंधड़ इतना तेज था कि सड़क में लोगों को अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर शरण लेनी पड़ी। कई जगह पेड़ गिरने का भी समाचार है। मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंधी चलने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। वहीं, शाम को राजधानी में आयी धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली जाने वाली 6 उड़ानों को चंडीगढ़ की ओर मोड़ दिया गया। श्रीनगर-दिल्ली, मुंबई-दिल्ली, दरभंगा-दिल्ली की उड़ानों को चंडीगढ़ में उतारा गया।
दिल्ली में खराब मौसम के कारण काठमांडू-दिल्ली की एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भी यहां उतरी। चंडीगढ़ की ओर मोड़ी गई दिल्ली जाने वाली उड़ानों में आइजोल, अगरतला और डिब्रूगढ़ की फ्लाइट शामिल थीं। दिल्ली जाने वाली कुछ उड़ानों को अमृतसर की ओर भी मोड़ दिया गया। हांगकांग और काठमांडू से दिल्ली आने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अमृतसर के राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोड़ दिया गया।