हरियाणा के स्कूलों में तराशे जाएंगे खिलाड़ी
दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 11 अप्रैल
हरियाणा में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को स्कूलों में ही बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए नायब सरकार ने विशेष कार्य योजना बनाई है। इसके तहत प्रदेश के हर जिले में एक राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स’ विकसित होगा। विशेष बात यह है कि जिले के प्रमुख खेल और खिलाड़ियों की रुचि के हिसाब से यह सेंटर किसी एक गेम को समर्पित होगा। पायलट प्रोजेक्ट सिरे चढ़ने के बाद सरकार इन सेंटर्स में अन्य खेलों की भी सुविधा देगी।
सरकार का मुख्य मकसद ‘मिशन ओलंपिक-2036’ है। ओलंपिक में हरियाणा की झोली में अधिक से अधिक मेडल आएं, इसके लिए खिलाड़ियों को तैयार करने पर विशेष फोकस होगा। इस कड़ी में सरकार राज्य में खेल नर्सरियों की संख्या भी 1500 से बढ़ाकर 2000 करने का फैसला कर चुकी है।
सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पहले हर जिले में एक स्पोर्ट्स स्कूल स्थापित करने की योजना बनाई गई थी। बाद में स्टडी और विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि संस्कृति मॉडल स्कूलों में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स’ स्थापित किए जाएं।
प्रदेश के राई (सोनीपत) में पहले से ही मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स चल रहा है। इसके कैम्पस में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की गयी है।
स्कूलों की चयन प्रक्रिया शुरू : सीएमओ के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग द्वारा हर जिले में एक संस्कृति मॉडल स्कूल का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि संबंधित स्कूल में ग्राउंड सहित दूसरी सभी सुविधाएं हों। प्रदेश में 193 संस्कृति मॉडल स्कूल चल रहे हैं। हर 10 किमी पर एक स्कूल स्थापित करने के फैसले के तहत पिछले दिनों ही 25 नये संस्कृति मॉडल स्कूल विकसित करने की मंजूरी दी जा चुकी है। सरकार ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स विकसित करने का मुख्य जिम्मा शिक्षा विभाग को सौंपा है, जो स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी का सहयोग लेगा।
हर जिले में खास खेल
सरकार की योजना स्कूलों से ही विद्यार्थियों को बेहतर खिलाड़ी बनाने की है। प्रदेश के जिलों में अलग-अलग खेलों में खिलाड़ियों की रुचि रहती है। उदाहरण के तौर पर भिवानी में बॉक्सिंग, कुरुक्षेत्र में हॉकी व वॉलीबॉल, अम्बाला में फुटबाॅल, स्विमिंग व बैडमिंटन, सोनीपत एवं रोहतक में कुश्ती, झज्जर में कुश्ती व शूटिंग, गुरुग्राम में तीरंदाजी तथा दादरी में कुश्ती व बॉक्सिंग में खिलाड़ी रुचि रखते हैं।
मुख्यमंत्री के बजट भाषण में शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं व घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से सिरे चढ़ाने पर काम शुरू हो चुका है। हर जिले के एक संस्कृति मॉडल स्कूल में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स’ स्थापित करने के लिए स्कूलों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। मिशन ओलंपिक-2036 में हमारी कोशिश हरियाणा के लिए अधिक से अधिक मेडल लाने की है।