हरविंद्र कल्याण ने किया गांवों का दौरा
09:40 AM Aug 23, 2024 IST
Advertisement
करनाल, 22 अगस्त (हप्र)
बृहस्पतिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए घरौंडा विधानसभा के गांव खरकाली, समालखा, बीजना व फुरलक मे ग्रामीणों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा ऐसा संगठन है, जिसके नेतृत्व ने 10 साल शुद्ध आत्मा से समाज के उत्थान और समस्याओ को दूर करने के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकारें पहले भी बहुत आई लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा कि गरीब को योजनाओं का लाभ कैसे मिले, कैसे बिना भेदभाव के उनके लिए आगे बढ़ने के रास्ते बनें। भाजपा ने सत्ता में आते ही पुराने भ्रष्ट सिस्टम को बदलने का काम किया तथा हर उस समस्या पर काम करके समाधान किया है जिसका जिक्र वर्षों से लोग करते आ रहे थे।
Advertisement
Advertisement