हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की वार्ता के लिए तैयार
खान यूनिस/यरूशलम, 27 फरवरी (एजेंसी)
गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के चलते चरमपंथी समूह हमास ने बृहस्पतिवार को चार और बंधकों के शव सौंप दिये जबकि इस्राइल ने भी 600 से अधिक फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। संघर्ष विराम के पहले चरण में इस्राइली बंधकों को छोड़े जाने और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की यह अंतिम नियोजित अदला-बदली है। आगे की योजना पर इस्राइल और हमास के बीच बातचीत होनी अभी बाकी है। संघर्ष विराम लागू होने के बाद से 33 इस्राइलियों को मुक्त किया है। उधर, हमास ने चार बंधकों के शव सौंपने के बाद कहा कि वह गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता करने के लिए तैयार है।
गाजा में सैनिकों को हटाने से इस्राइल का इनकार
इस्राइल संघर्ष विराम के तहत गाजा में एक रणनीतिक गलियारे से पीछे नहीं हटेगा। एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि इजराइली बलों को मिस्र से लगी गाजा की सीमा पर स्थित फिलाडेल्फी गलियारे में बने रहने की जरूरत है। हालांकि बहुत कुछ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ की यात्रा पर निर्भर करेगा। इस्राइल के फैसले पर हमास या मिस्र की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।