रेवाड़ी, 13 अप्रैल (हप्र) शहर के मोहल्ला छीपटवाड़ा स्थित श्रीराम सत्संग भवन में श्री शिवचंद ईष्टधारी के सान्निध्य में आयोजित पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास भी कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में रेवाड़ी, दिल्ली, राजस्थान, यूपी व दूर दराज से श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव में भाग लिया। इससे पूर्व शहर के रामगढ़ रोड स्थित श्री राम वाटिका में हनुमान जी का हवन व रोट का प्रसाद वितरित किया गया। शनिवार को शहर के पंजाबी धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया गया।