‘स्वास्थ्य जागरूकता बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक’
यमुनानगर, 5 जुलाई (हप्र)
सुढैल स्थित न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष स्वास्थ्य शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इनर व्हील क्लब तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गुलाबी पंख विंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया। इनमें आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा, डीएवी डेंटल कॉलेज के डॉ. धीरेंद्र सोनी, डॉ. सुनीला सोनी, डॉ.एवीएस रवि, डॉ. आर मसीह, डॉ. नम्रता, डॉ. स्वाति गोयल, एसएन आई हॉस्पिटल, डॉ. पारुल वशिष्ठ (जिला समन्वयक, शर्मा हॉस्पिटल तथा प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक अनिका शर्मा हॉस्पिटल मौजूद रहे। सभी ने बच्चों से सीधे संवाद किया और उनके स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के मैनेजर विकास शर्मा ने सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियां बच्चों के भविष्य निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं। विद्यालय प्रधानाचार्या तोशल वाधवा ने इनरव्हील क्लब एवं आईएमए के प्रयासों की सराहना की और कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की शिक्षा आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। हम भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।