For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट का मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

04:23 AM Apr 15, 2025 IST
स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट का मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
पानीपत में सोमवार को स्काइलार्क टूरिस्ट रिजार्ट का निरीक्षण करते पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 14 अप्रैल (वाप्र)
प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोमवार शाम जीटी रोड स्थित स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रिजॉर्ट की ऑनलाइन बुकिंग की अपडेट स्थिति को जाना व एक माह का रिकार्ड जांचा। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि टूरिस्ट काम्प्लेक्स आने वाले किसी भी आगन्तुक को कोई परेशानी नहीं होनी चहिए। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुनानगर में विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह के बाद लौटते समय विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा जीटी रोड स्थित स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिसेप्शन पर ही कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की स्थिति व पिछले एक माह का रिकार्ड जांचा। इसके बाद रिजॉर्ट काम्प्लेक्स में विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रबंधक कर्मबीर सिंह से ली। मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement