सोनीपत : मेयर उपचुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी, 20 टेबलों पर होगी गिनती
सोनीपत, 10 मार्च (हप्र)
नगर निगम उपचुनाव और खरखौदा नगरपालिका चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 12 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए द्वितीय रेंडेमाइजेशन का कार्य सोमवार को डीसी डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए 30 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें से 20 टेबल सोनीपत नगर निगम उपचुनाव के लिए और 8 टेबल खरखौदा नगर पालिका चुनाव के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा 6 टेबल रिजर्व रखे गए हैं, जबकि एक-एक टेबल दोनों चुनावों के लिए आरओ (रिटर्निंग आफिसर) के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं, ताकि मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मतगणना के नतीजों को तेजी से और सही तरीके से घोषित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह, नगराधीश डॉ. अनमोल आदि मौजूद रहे।