सोनीपत के मेयर राजीव जैन को अग्रवाल समाज ने किया सम्मानित
सोनीपत, 14 अप्रैल (हप्र)
अग्रसेन धाम कुंडली में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता व मेयर राजीव जैन का अग्रवाल समाज की तरफ से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। दोनों नेताओं ने कुलदेवी मां महालक्ष्मी के दरबार में मत्था टेका और सर्व समाज के कल्याण की कामना की।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भगवान अग्रसेन के अहिंसा, समाजवाद एवं दीन दुखियों की मदद करने के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं और भाजपा सरकार उन्हीं के सिद्धांतों को अपनाकर अंतोदय की भावना से काम कर रही है।
राजीव जैन ने कहा कि भाजपा सरकार ने महाराजा अग्रसेन के नाम से हिसार में एयरपोर्ट की सौगात देकर पूरे विश्व में उनके नाम को गुंजायमान किया है। हरियाणा सरकार ने इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन शोध केंद्र स्थापित करके ऐतिहासिक काम किया है और अब अग्रोहा के टीले की खुदाई से जो महाराजा अग्रसेन के इतिहास की जानकारी मिलेगी उससे शोध का विषय आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में जैन संत विवेक मुनि, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक नर्मदा शंकर के आशीर्वचन मिले। इस अवसर पर धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, ट्रस्टी अधिवक्ता सुरेश जैन, राकेश अग्रवाल, टीका राम मित्तल, अजय गर्ग अधिवक्ता, हरिप्रकाश मंगला, संजय सिंगला आदि का भी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।