For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनम बेवफा! पत्नी ने ही करवाई थी हत्या, 5 लोग पकड़े

05:00 AM Jun 10, 2025 IST
सोनम बेवफा  पत्नी ने ही करवाई थी हत्या  5 लोग पकड़े
राजा रघुवंशी हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। -प्रेट्र
Advertisement

शिलांग/इंदौर/लखनऊ/झांसी, 9 जून (एजेंसी)
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी सोनम शामिल थी। उसी ने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीन लोगों में से 2 इंदौर और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहना वाला है। सोमवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा, ‘सोनम रघुवंशी रात में वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली। ढाबे के एक कर्मचारी ने पत्रकारों को बताया कि सोनम ने इंदौर में अपने माता-पिता को फोन करने के लिए फोन मांगा था, जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस को सूचित किया गया। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया और सोनम को पकड़ लिया गया। इस हत्याकांड में राज कुशवाह नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। उधर, पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर से, विशाल चौहान और राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया है।’ मध्यप्रदेश के सागर जिले से आनंद कुर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है।
सोनम के पिता बोले-बेटी बेगुनाह, सीबीआई जांच हो
इंदौर में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि मेरी बेटी बेगुनाह है। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस उनकी बेटी के बारे में गलत बयान दे रही है।
यह है मामला : राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। वे 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचे। उनका स्कूटर 24 मई को शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला। राजा का शव ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास एक खाई में मिला था।

Advertisement

सोनम ने हनीमून से लौटने की टिकट नहीं करवाई थी
राजा रघुवंशी की मां ने दावा किया कि पति के साथ हनीमून पर जाने की योजना उनकी बहू सोनम ने बनाई थी, लेकिन उसने वहां से वापसी की टिकट बुक नहीं करवाई थी। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम ने उसके भाई गोविंद को कल देर रात वीडियो कॉल किया था। विपिन ने कहा कि अगर सोनम राजा की हत्या के मामले में दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement