सैन्य हेलीकॉप्टर से टकाराया 64 लोगों से भरा अमेरिकी विमान
अर्लिंग्टन, 30 जनवरी (एजेंसी)
वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। उसमें सभी 60 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है। अभी 28 लोगों के शव बरामद किये गए हैं। इनमें एक शव हेलीकॉप्टर सवार व्यक्ति का है। परिवहन मंत्री सीन डफी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान का मलबा पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पाया गया। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। विमान में सवार यात्रियों में फिगर स्केटिंग करने वालों का एक समूह, उनके प्रशिक्षक और परिवार के सदस्य शामिल थे। क्रेमलिन ने विमान में सवार कोच में से दो की पहचान रूसी ‘फिगर स्केटर’ एवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नाओमोव के रूप में की, जिन्होंने दो बार ओलंपिक में भाग लिया था।