जींद (जुलाना), 7 जून (हप्र)सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार को जींद शहर में देवीलाल चौक, भगत सिंह मार्केट, भिवानी रोड अंडरपास एरिया तक स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान किया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी तरह का कूड़ा डस्टबिन में डालने की आदत अपनाएं।आजकल गर्मी के मौसम में राहगीरों के लिए जो जल सेवा आयोजित की जा रही हैं, उसमें भी प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास का प्रयोग न करें। क्योंकि जलसेवा के साथ ही कुछ लोग पर्यावरण व स्वच्छता का ध्यान रखना भूल रहे हैं जिससे प्लास्टिक के गिलास सड़कों पर पड़े मिलते हैं। इस अभियान में अजमेर सिंह चौहान, बलजीत सिंह रेढू, बलबीर श्योकंद, महेश सैनी नंबरदार, बलबीर फौजी, रोहतास गुप्ता, होशियार सिंह चहल, हिमांशु रेढू, ईशू रेढू, संजय सैनी, अजय नागपाल आदि ने योगदान किया।