सृष्टिकर्ता का स्मरण
04:00 AM Feb 05, 2025 IST
Advertisement
मुस्लिम महिला सूफी-संतों में राबिया बसरी का नाम विशेष अहमियत रखता है। राबिया एक कबीला परिवार से संबंध रखती थी, जिसका पूरा नाम राबिया अल-अदविया अल-क़ैसिया था। कहते हैं एक बार वसंत ऋतु में, जब सब ओर प्राकृतिक सुंदरता की चादर बिछी हुई थी, जिसे देख कर कोई भी मुग्ध हुए बिना नहीं रह रहा था। राबिया एक घर में घुसी और बाहर नहीं निकली। उसकी सेवा करने वाली लड़की ने कहा, ‘हे मालकिन! बाहर आओ और सृष्टि की सुंदरता को देखो।’ राबिया ने उसके उत्तर में कहा, ‘आप एक बार अंदर आओ और सृष्टिकर्ता को देखो! सृष्टिकर्ता को देखने से मैं सृष्टि को देखने से दूर हो गई हूं।’ बड़ा ही गहन संदेश था मनमुखों के लिए जो सांसारिक सुखों के लाभ में इन सुखों को देने वाले और बनाने वाले को भूले बैठे हैं।
Advertisement
प्रस्तुति : राजेंद्र कुमार शर्मा
Advertisement
Advertisement