सुखविंदर नारा के सम्मान में समारोह
06:07 AM Mar 12, 2025 IST
पंचकूला में मंगलवार को जिला पंचकूला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित प्रधान राकेश शर्मा कामी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए।- हप्र
Advertisement
पंचकूला, 11 मार्च (हप्र)
Advertisement
मंगलवार को रेड बिशप पंचकूला में जिला पंचकूला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट कामी एवं सचिव कुलबीर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माहोर द्वारा सुखविंदर सिंह नारा सदस्य बार एसोसिएशन पंचकूला एवं सोलिसटर (इंग्लैंड) के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। सुखविंदर सिंह नारा विदेश में गये भारतीयों को जोकि किसी कारणवश रिफ्यूजी एक्ट इत्यादि की वजह से अनेक समस्याओं से जूझते हैं, उनकी मदद करते हैं। इस कार्यक्रम में पंजाब एंड हरियाणा के नव निर्वाचित प्रधान सरताज सिंह नरूला, सचिव गगनदीप सिंह जम्मू, इलेक्शन कमेटी चेयरमैन एवं हरियाणा बार काउंसिल मेम्बर राज कुमार चौहान, पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा रणधीर सिंह बधरान ने शिरकत की।
Advertisement
Advertisement