धर्मशाला, 10 जून (निस)विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक व भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार का “सिस्टम ऐरर” अब प्रदेश के ग़रीब वर्ग पर भारी पड़ने लगा है। प्रदेश के राशन डिपो की मशीनों में उपभोक्ताओं को केवल नल पैरामीटर, सर्वर ऐरर, सिस्टम ऐरर और ओ टी पी सिस्टम फेल ही देखने को मिल रहा है, जिससे लाखों गरीब राशन कार्ड उपभोक़्ताओं को सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ रहा है। लेकिन इस सिस्टम को सुधारने में सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। जिससे प्रदेश का गरीब तबका परेशान है। पिछले छह-छह माह से गरीबों के राशन कार्ड ब्लॉक पड़े हैं, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 5000 से अधिक राशन डिपो में 20 लाख से भी ज़्यादा राशन कार्ड होल्डर सरकार के पास पंजीकृत हैं। लेकिन वर्तमान में करीब हर डिपो में 50 से 100 कार्ड सरकार ने ब्लॉक कर रखे हैं। पिछले छह माह से यह कार्ड होल्डर सस्ते राशन से वंचित हैं। लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड अनब्लॉक करने के लिए ग़रीब डिपो और विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हो पा रही। लाखों गरीब परिवार सस्ते राशन से वंचित हैं। लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार सुक्खू सरकार ग़रीब लोगों के राशन कार्ड ब्लॉक कर परेशान कर रही है। उसी प्रकार जनता आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को ब्लॉक करेगी। फिर जिस प्रकार ग़रीब लोग राशन कार्ड अनब्लॉक करने के लिए डिपो और विभाग के कार्यालय के चक्र काट रहे हैं। उसी प्रकार कांग्रेस जनता के आगे-पीछे चक्कर लगाएगी, लेकिन जनता कांग्रेस सरकार को कभी अनब्लॉक नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का संज्ञान लेते हुए तुरंत विभाग पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हिमाचल की जनता परेशान न हो ।