सीवरेज व पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने जताया रोष
06:00 AM Jul 06, 2025 IST
Advertisement
भिवानी (हप्र)
Advertisement
पतराम गेट स्थित आजाद नगर निवासियों ने आज सीवरेज व पानी समस्या को लेकर रोष स्वरूप प्रदर्शन किया। जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो व गंदे पानी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पीने का पानी गंदा आ रहा है, पिछले एक सप्ताह से महिलाएं स्थानीय पार्षद, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर अपनी दुर्दशा बता चुकी हैं। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि संबंधित विभाग के अधिकारी इस तरफ शीघ्र ध्यान नहीं देंगे तो विभाग कार्यालय के सामने अनिश्चित पड़ाव डालने पर मजबूर होंगे। मौके पर आजाद नगर के समाजसेवी सुरेंद्र सोनी, सुनिता, सुमन, कमलेश, रजनी, विकास शर्मा, क्रांति जांगड़ा व धर्मेन्द्र शामिल रहे।
Advertisement
Advertisement