For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीमा पार से आया ड्रोन, 460 ग्राम हेरोइन बरामद

04:12 AM Jul 02, 2025 IST
सीमा पार से आया ड्रोन  460 ग्राम हेरोइन बरामद
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

अबोहर, 1 जुलाई (निस)

Advertisement

भारत-पाक सीमा के निकट बीएसएफ ने 460 ग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किया है। यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में भेजी गई थी। सदर थाना जलालाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ 65वीं बटालियन के बीओपी टाहलीवाला के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के चलते गश्त के दौरान बीओपी टाहलीवाला के नजदीक एक संदिग्ध ड्रोन और उसके साथ एक पैकेट बरामद हुआ। जब उस पैकेट की जांच की गई तो उसमें करीब 460 ग्राम हेरोइन पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि पंजाब के नशा तस्करों ने यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से मंगवाई लेकिन ड्रोन में गड़बड़ी या लोकेशन गलत होने के कारण यह ड्रोन सीमावर्ती क्षेत्र में गिर गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement