For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीमा पार कर पाक गए युवक के परिवार से अधिकारियों ने की मुलाकात

04:01 AM Jul 06, 2025 IST
सीमा पार कर पाक गए युवक के परिवार से अधिकारियों ने की मुलाकात
Advertisement

अबोहर, 5 जुलाई (निस)
भारत-पाक जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान गए गांव खरे के उत्तर निवासी युवक अमृतपाल सिंह के परिवार से शनिवार को गुरुहरसहाय के प्रशासनिक अधिकारी ने मुलाकात की और सरकार की ओर से उसे वापस लाने के प्रयास का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुरुहरसाय के तहसीलदार बीरकरण सिंह ढिल्लों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। एसडीएम उदयदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि अमृतपाल सिंह जोकि 21 जून को भारत-पाकिस्तान सीमा पर कंटीली तार की बाड़ के पार अपनी जमीन पर खेतीबाड़ी के लिए गया था। लेकिन, निर्धारित समय तक वह वापस अपने घर नहीं लौटा। जिस पर परिवार के सदस्य जमीन के साथ लगती बीएसएफ की पोस्ट राणा में पहुंचे। इसके बाद बीएसएफ ने जांच करते हुए स्पष्ट किया कि उनका बेटा अमृतपाल सिंह वापस नहीं लौटा।
बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स के साथ 3-4 बैठकें करने के बाद 27 जून को पाकिस्तान रेंजर्स ने पुष्टि कर दी कि अमृतपाल सिंह नजदीक ही पाकिस्तान पुलिस की हिरासत में है। एसडीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि अमृतपाल सिंह की वापसी के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखा जाएगा तथा पंजाब सरकार के माध्यम से विदेश मंत्री भारत सरकार से बातचीत की जाएगी, ताकि युवक को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement