शिमला, 3 जून (हप्र)हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने बिलासपुर से साक्ष्य एकत्रित कर लिए है। बिलासपुर गई सीबीआई सीएफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य एकत्रित कर शिमला लौट आई है। सीबीआई टीम ने बिलासपुर से कुछ रिकार्ड कब्जे में लिया है। साथ ही कुछ वीडियो फुटेज को भी खंगाला। यह देखा गया कि विमल नेगी शिमला से बिलासपुर पहुंचने के बाद कहां-कहां गए, उन सभी तथ्यों को अब शिमला में वेरीफाई किया जा रहा है। सीबीआई टीम के आला अफसर शिमला में देर शाम तक मौके से लाए साक्ष्य की बारिकी से जांच करते रहे। सीएफएसएल टीम की स्टेटमेंट भी ली गई।सीबीआई की 3 अलग-अलग टीमें विमल नेगी मौत मामले की जांच में लगी हुई है। के टीमें डीआईजी सतवीर के नेतृत्व में जांच कर रही है। सीबीआई के एसपी राज पाल सिंह भी सीबीआई की टीम में शामिल है। एक टीम ने शिमला में रिकार्ड कब्जे में लेने के साथ इसकी छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।सूत्रों के अनुसार पूरे मामले और आरोपों की तह खंगालने के लिए सीबीआई ने कुछ प्रारंभिक बिंदु तय किए है, जिसके आधार पर टीमें अलग-अलग दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। सीबीआई शिकायत के आधार पर मानसिक दबाव से जुड़े तथ्यों की पड़ताल भी कर रही है। इस कड़ी में जल्द ही विमल नेगी के परिजनों सहित पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों से पूछताछ हो सकती है। यही नहीं सीबीआई अतिरिक्त मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट, पूर्व डीजीपी के शपथ पत्र सहित एसआईटी की स्टेट्स रिपोर्ट का भी अध्ययन कर रही है।