For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएमओ एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

04:05 AM Jul 05, 2025 IST
सीएमओ एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
डॉ जय भगवान जाटान, सीएमओ पलवल ।-हप्र
Advertisement
पलवल, 4 जुलाई (हप्र)राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार की रात सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. जय भगवान जाटान को उनके सरकारी आवास से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीएमओ ने एक निजी अस्पताल को बंद करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने इससे पहले ही 7 लाख रुपये दे दिए थे।
Advertisement

सीएमओ के आवास की तलाशी लेने पर अलमारी से तीन लाख रूपये और बरामद हुए हैं। बता दें कि सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान का पलवल से ट्रांसफर हो चुका है। अपने बड़े राजनीतिक आकाओं के आशीर्वाद के चलते जुगाड़ लगाकर अभी तक रिलीव नहीं हुआ था और ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश में लगा हुआ था।

शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल स्थित अपने सरकारी कार्यालय में सीएमओ ने हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व खेल राज्यमंत्री गौतम का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया था लेकिन भ्रष्टाचार की लत ने उसी रात सीएमओ को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता मनोहर ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम को शिकायत दी कि वह, धीरज और सुभाष निवासी पलवल के साथ मिलकर सनराइज ट्रॉमा अस्पताल चला रहे हैं।

Advertisement

यह अस्पताल पलवल में करीब 3 महीने पहले खोला है। पलवल के सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान उनके अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर में कमी बताकर संचालकों से 15 लाख रुपये की मांग कर रहा था। मनोहर ने बताया कि इससे पूर्व करीब 20 दिन पहले उसने सीएमओ के घर जाकर 6 लाख रुपये दे दिए और 2 जुलाई को फिर से 1 लाख रुपये दिए थे।

इसके बाद भी सीएमओ उससे बकाया 8 लाख रुपये मांगने लगा। मनोहर ने सीएमओ से कहा कि फिलहाल वह एक लाख रुपये का ही और इंतजाम कर पाया है। सीएमओ ने ये एक लाख रुपये लेने की भी हां कर दी। इसके बाद शिकायतकर्ता मनोहर एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंच गया और लिखित शिकायत दी।

एसीबी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ के आस-पास जाल बिछा दिया और और पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर उसके पास भेज दिया। बीती देर रात करीब 12 बजे के कारीब पीडित सीएमओ के पास उसके सरकारी निवास पर पहुंचा और एक लाख रूपये दिए। इशारा मिलते ही तक्काल प्रभाव से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सिविल सर्जन जय भगवान जाटान को एक लाख रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार के आरोपी सिविल सर्जन डॉ.जय भगवान जाटान को तुरन्त ही पुलिस के हवाले कर जांच की जा रही है और सीएमओ के खिलाफ फरीदाबाद राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement