सीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, डाक्यूमेंट्स तैयार रखें युवा
चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियां तेज कर दी हैं। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए यह एग्जाम अनिवार्य है। आयोग ने सीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन इसी माह करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में युवाओं को अपने डाक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा है। इतना ही नहीं, डाक्यूमेंट्स की लिस्ट पब्लिक डोमेन पर डाली गई है ताकि युवा समय रहते रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर सकें।
पूर्व की मनोहर सरकार के समय ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए इंटरव्यू सिस्टम खत्म किया गया था। साथ ही, इन पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा शुरू की गई और इसे अनिवार्य किया गया। इससे पहले 2022 में ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए सीईटी एग्जाम हुआ था। उसके बाद से अभी तक एग्जाम नहीं हो पाया। अब आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दोनों कैटेगरी के पदों के लिए यह एग्जाम शुरू करवाने की तैयारी कर ली है।
2022 में हुए एग्जाम में ग्रुप-सी के पदों के लिए करीब साढ़े आठ लाख और ग्रुप-डी के लिए साढ़े 11 लाख के लगभग युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। साढ़े तीन लाख के करीब युवाओं ने यह एग्जाम पास किया था। हालांकि ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी के अलावा भी आयोग द्वारा पदों के हिसाब से लिया जाने वाला एक और टेस्ट पास करना अनिवार्य है। दोनों टेस्ट पास होने के बाद मैरिट के आधार पर आयोग द्वारा नौकरियों के लिए चयन किया जाता है।
वहीं ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए सीईटी के अलावा दूसरे किसी एग्जाम की जरूरत नहीं है। सीईटी एग्जाम पास करने वाले युवाओं को मैरिट के हिसाब से ग्रुप-डी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाती है। अब चूंकि आयोग ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए फिर से टेस्ट की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में युवाओं को वे डाक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा है, जिनकी इस एग्जाम के लिए अनिवार्यता है। संबंधित दस्तावेजों की लिस्ट शेयर की गई है।