For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीआईए-1 रेवाड़ी ने सुलझाई संजय हत्याकांड की गुत्थी, एक गिरफ्तार

05:00 AM Mar 14, 2025 IST
सीआईए 1 रेवाड़ी ने सुलझाई संजय हत्याकांड की गुत्थी  एक गिरफ्तार
रेवाड़ी के बावल में पत्रकारों के समक्ष हत्याकांड का खुलासा करते डीएसपी सुरेंद्र श्योराण। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 13 मार्च (हप्र)सीआईए ने गत वर्ष अक्टूबर में गांव नांगल तेजू निवासी एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झज्जर के गांव बिरड़ निवासी यमन के रूप में हुई है। गुरुवार को पत्रकारों के समक्ष वारदात का खुलासा करते हुए डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि गांव नांगल तेजू निवासी 35 वर्षीय संजय राजमिस्त्री का काम करता था। गत वर्ष 6 अक्टूबर को घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह संजय का शव नहर के पास एक मीट के खोखे के पीछे पड़ा मिला था। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच की थी। मृतक के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान थे। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उसके भाई मुकेश कुमार के बयान पर थाना बावल में हत्या का मामला दर्ज किया था।
Advertisement

एसपी मयंक गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 रेवाड़ी को सौंपी थी। जिसने मामले में संलिप्त आरोपी जिला झज्जर के गांव बिरड़ निवासी यमन को गिरफ्तार किया है। आरोपी यमन अपने पिता के साथ गांव नांगल उगरा में एक किराए के मकान में रहता था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी यमन ने बताया कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर उसका संजय से झगड़ा हो गया था। हाथापाई होने के बाद उसने संजय के सिर पर पत्थर व ईंट से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement