सीआईएसएफ ने सचिवालय में रक्तदान और नेत्रजांच शिविर का किया आयोजन
चंडीगढ़, 10 मार्च (ट्रिन्यू)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय में 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक मेगा रक्तदान शिविर और नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन हरियाणा सरकार के विशेष सचिव श्री संवर्तक सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस शिविर में सचिवालय के कर्मचारियों की निशुल्क नेत्र जांच की गई, जिसमें चिकित्सकों ने दृश्य तीक्ष्णता की जांच की और नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को बताया।
इस अवसर पर, पीजीआई की डॉ. संगीता ने रक्तदान के लाभों के बारे में जानकारी दी और रक्तदान की प्रक्रिया से कर्मचारियों को अवगत कराया। शिविर का आयोजन चंडीगढ़ रेड क्रॉस सोसाइटी, पीजीआई के ट्रांस्फ्यूजन विभाग, अग्रवाल आई हॉस्पिटल और विश्वास फाउंडेशन ने किया। सीआईएसएफ इकाई के वरिष्ठ कमांडेंट योगेश प्रकाश सिंह ने रक्तदान करने वाले सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। चंडीगढ़ रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान करने वाले कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके निस्वार्थ सेवा के लिए सराहना की।