पंचकूला, 10 जून (हप्र)नव नियुक्त डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने रविवार देर रात जिले के विभिन्न स्थानों पर नाकों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पुलिस की सतर्कता का आकलन किया गया और ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की भी समीक्षा की गई। इसी क्रम में, बोलेरो गाड़ी में अवैध शराब की तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले एसपीओ धर्मवीर और एसपीओ सुरजीत सिंह को पुलिस उपायुक्त ने प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव नाकों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड प्रवीन कुमार, किशन सिंह और मोहित कुमार को भी विशेष रूप से सराहा गया। इन तीनों जवानों ने चालान प्रक्रिया में तत्परता से कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इतनी ही नहीं जब डीसीपी नाके पर निजी वाहन व सिविल कपड़ो में पहुंची तो नाके पर मौजूद पुलिसकर्मी उनको पहचान नहीं सके। उन्होंने डीसीपी से पूछा सवाल जवाब किए। साथ ही डीसीपी से एल्कोसैंसर में फूंक भी मरवाई। उनकी सक्रियता को देखते हुए डीसीपी ने उन्हें भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना विभाग की प्राथमिकता है।