For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

​​सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर मानसा कोर्ट में याचिका दायर

04:00 AM Jun 11, 2025 IST
​​सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर मानसा कोर्ट में याचिका दायर
Advertisement
संगरूर, 10 जून (निस)दिवंगत गायक शुभदीप सिंह उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आज मानसा कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने बेटे पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगवाने की मांग की है। यह डॉक्यूमेंट्री एक विदेशी प्रसारक द्वारा बनाई गई है और इसे 11 जून को सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन के अवसर पर जुहू, मुंबई में रिलीज किया जाना है।
Advertisement

परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बलकौर सिंह ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से तत्काल राहत मांगी है। बलकौर ने पहले ही विदेशी प्रसारक को कानूनी नोटिस भेज दिया है और इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है। उनका दावा है कि ‘सिद्धू मूसेवाला पर जांच संबंधी डॉक्यूमेंट्री’ शीर्षक वाली डॉक्यूमेंट्री में अनधिकृत, संवेदनशील और अप्रकाशित सामग्री है, जिसमें व्यक्तिगत गवाही और चल रहे आपराधिक मामले पर टिप्पणी शामिल है।

उन्होंने तर्क दिया है कि स्क्रीनिंग से सार्वजनिक अशांति भड़क सकती है, मूसेवाला की हत्या की जांच बाधित हो सकती है और परिवार के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन हो सकता है, जिसमें गोपनीयता और मरणोपरांत सम्मान शामिल है। हालांकि, ब्रॉडकास्टर की कानूनी टीम ने नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई, 2022 को मानसा के पास जवाहरके गांव में हुई थी। पता चला है कि मूसेवाला का परिवार बुधवार को उनके गानों का एक विस्तारित प्ले (ईपी) जारी करेगा।

Advertisement

बलकौर सिंह का आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी संवेदनशील और निजी जानकारी है, जिसमें अधूरी और एकतरफा जानकारी, गवाहियां और उनके हत्याकांड से जुड़े पारिवारिक पहलू शामिल हैं। उनका मानना ​​है कि यह फिल्म उनके बेटे की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है और साथ ही जांच प्रक्रिया में बाधा डाल सकती है। उनका कहना है कि इस तरह के सनसनीखेज प्रदर्शन से न केवल लोगों में असंतोष फैल सकता है, बल्कि यह परिवार की निजता और दिवंगत गायक की मरणोपरांत गरिमा का भी गंभीर उल्लंघन है।

Advertisement
Advertisement