सिडनी में दिल का दौरा पड़ने से राजपुरा के युवक की मौत
राजपुरा, 1 जुलाई (निस)
राजपुरा की शीतल कॉलोनी में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब यह खबर आई कि 29 वर्षीय नोबल प्रीत सिंह ढिल्लों का सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। नोबल प्रीत सात साल पहले पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। यह खबर सुनकर उसके माता-पिता और छोटी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. नोबल प्रीत के पिता, गुरप्रीत सिंह, जो हाल ही में राजपुरा पुलिस विभाग से बतौर एएसआई के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने भारी मन से बताया कि परसों ही उनकी बेटे से करीब 45 मिनट बात हुई थी। नोबल प्रीत ने तब कहा था कि वह तीन-चार महीने में भारत आएगा और शादी के लिए लड़की ढूंढने को कहा था। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सिडनी में उनके पारिवारिक सदस्य मौजूद हैं। प्रीत का अंतिम संस्कार ऑस्ट्रेलिया में ही किया जाएगा। गुरप्रीत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।