सिक्किम और हरियाणा विस की एससी/एसटी, बीसी कमेटियों की बैठक
नीलोखेड़ी, 10 जून (निस)
हरियाणा विधानसभा की वेलफेयर ऑफ एससी/एसटी व बीसी कमेटी की बैठक गत दिवस सिक्किम विधानसभा के समिति कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एससी/एसटी व बीसी कमेटी के चेयरमैन एवं नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने की। इस अवसर पर समिति के सदस्य विधायक सरदार जरनैल सिंह, विधायक रामकरण, विधायक चन्द्र प्रकाश, विधायक शीशपाल सिंह, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, विधायक पवन खरखौदा एवं विधायक अनिल यादव उपस्थित रहे। बैठक में सिक्किम विधानसभा की ओर से सचिव ललित गुरुंग, प्रिंसिपल डायरेक्टर कर्मा टी. ग्यात्सो, जॉइंट सेक्रेटरी प्रोटोकॉल अभिमाया मंगेर एवं ऑफिस अधीक्षक जीवन कुमार क्षेत्री ने प्रतिनिधित्व किया।
बैठक में दोनों राज्यों की विधानसभा की कार्यप्रणाली, समितियों की कार्यशैली एवं सिक्किम राज्य में एससी/एसटी व बीसी विभाग की कार्य व्यवस्था एवं उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सिक्किम के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एससी/एसटी व बीसी वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जो प्रभावी रूप से लागू हैं और समय-समय पर इन्हें बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए जाते हैं। विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने सिक्किम सरकार की कार्यशैली की सराहना की।