हिसार, 9 जून (हप्र) हिसार के होनहार छात्रों ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने शहर का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। सक्षम जिंदल ने ऑल इंडिया दूसरा रैंक, गर्व पाहवा ने ऑल इंडिया 54वीं रैंक और केशव बंसल ने ऑल इंडिया 62वीं रैंक हासिल की है। इन सभी छात्रों का संबंध हिसार से है। सोमवार को जिंदल हाउस में आयोजित एक विशेष समारोह में सावित्री जिंदल ने इन चमकते सितारों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। श्रीमती जिंदल ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।