मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 जुलाई (हप्र)जाने माने पंजाबी गायक सरदूल सिंकदर को याद करते हुये उनके गायक और संगीतकार बेटे सारंग सिकंदर ने अपने 32वें जन्मदिन पर चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपना नया गीत ‘मी एंड हर’ रिलीज किया। इस अवसर पर उनकी मां और सरदूल सिकंदर की पत्नी अमर नूरी भी मौजूद थीं। इस गीत को खास बनाने के लिये एआई का इस्तेमाल किया गया है जो कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने आप में एक नया एक्सपेरीमेंट है। सांरग ने इस गीत को स्वयं लिखा, गाया और प्रोड्यूस किया है। सारंग के छोट भाई अलाप सिकंदर ने भी इस गीत में खास योगदान दिया है। उन्होंने गाने में गिटार बजाने के साथ-साथ मिक्सिंग और मास्टरिंग का काम भी किया है।