For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साढ़े 6 हजार कुत्तों की नसबंदी के लिए सवा 1 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार

06:00 AM Jun 11, 2025 IST
साढ़े 6 हजार कुत्तों की नसबंदी के लिए सवा 1 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार
यमुनानगर में मुख्य सफाई निरीक्षकों की बैठक लेते निगम आयुक्त अखिल पिलानी।  -हप्र
Advertisement

निर्देश... हाजिरी लगाने के बाद ड्यूटी पर न मिलने पर सफाई कर्मी पर होगी कार्रवाई

सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर, 10 जून 

Advertisement

नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने मंगलवार को तीनों मुख्य सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। हर वार्ड में रोजाना सफाई करने, डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल, कचरा प्वाॅइंट खत्म, नालों की सफाई की निगरानी करने, शहर को लावारिश पशुओं से मुक्त बनाने, स्वीपिंग मशीन से मुख्य मार्गाें की सफाई, नाइट स्वीपिंग समेत विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई। निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे रोजाना फील्ड में उतरकर सफाई कार्यों की निगरानी करें। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें। नालों के सफाई कार्य की निगरानी करें।
निगम आयुक्त ने तीनों मुख्य सफाई निरीक्षकों से उनके वार्डाें के सफाई कर्मचारियों, दरोगाओं व सफाई निरीक्षकों की जानकारी ली। साथ ही सफाई व्यवस्था की निगरानी के बारे में पूछताछ की। सफाई अधिकारियों ने बताया कि रोजाना सुबह 7 बजे और दोपहर बाद 2 बजे दरोगाओं के माध्यम से सफाई कर्मियों की हाजिरी ली जाती है। जिसके बाद सभी कर्मचारी फील्ड में सफाई करते हैं। सफाई निरीक्षक भी सभी की हाजिरी जांचते हैं। निगमायुक्त पिलानी ने मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाएं। हाजिरी निरीक्षण के साथ सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों की हाजिरी जांचें। जो सफाई कर्मी हाजिरी लगाने के बाद ड्यूटी पर न मिले, उस पर कार्रवाई करें। अधिकारियों ने बताया कि लगभग साढ़े 6 हजार कुत्तों की नसबंदी करने के लिए सवा एक करोड़ का एस्टिमेट तैयार किया गया है। हाउस की बैठक में अनुमति मिलते ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा। मौके पर उप निगम आयुक्त कुलदीप सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बेनीवाल, दीपांशु मौजूद रहे।

ड्रोन से बनाई वीडियो में जहां गंदगी दिखाई दे, वहां सफाई करवाएं

निगम आयुक्त ने कहा कि नालों की सफाई की निगरानी करें। ड्रोन द्वारा बनाई वीडियो में जहां गंदगी दिखाई दे रही है, उन स्थानों की सफाई कराए। शहर को लावारिस पशुओं से मुक्त बनाने के लिए हर बेसहारा पशु को पकड़ गौशाला पहुंचाए। डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे हर वाहन की निगरानी रखें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement