साइबर ठगी में संलिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार
नारनौल, 12 मार्च (हप्र)
साइबर थाना की टीम ने साइबर ठगी में संलिप्त 5 आरोपियों भुंगारका निवासी कमल, तनुज, अनुज, सूरज और राजस्थान के बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव नांगल खोडिया निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगों को खाता उपलब्ध कराते थे और खातों से पैसे निकालकर अपना हिस्सा रखकर साइबर ठगों को भेज देते थे। नारनौल पुलिस की साइबर टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमल वासी भुंगारका साइबर ठगी करने वाले गिरोह के लिए काम करता है और जिसके एक्सिस बैंक के खाते में ठगी की काफी धनराशि आई है। टीम ने जानकारी प्राप्त की तो खाता कमल के ही नाम मिला।
उसके खिलाफ कई शिकायतें होने व खाता फ्रीज होने की भी जानकारी मिली। टीम ने कमल से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने बैंक खाते की किट गांव के तनुज व अनुज को दी थी। खाते से कुछ पैसे निकलवाकर भी दिए थे। इस पर टीम ने तनुज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने किट चचेरे भाई अनुज के माध्यम से सूरज वासी भुंगारका व जितेंद्र वासी नांगल खोडिय़ा थाना बहरोड़ राजस्थान को दी है। टीम ने अनुज से पूछताछ की गई, जिसने भी जितेन्द्र व सूरज के बारे में बताया। इसी बीच टीम को सूचना मिली की जितेंद्र व सूरज नारनौल आ रहे हैं, जिन्हे टीम ने हीरो होंडा चौक पर रुकवाकर जांच की तो कमल के खाते के खिलाफ साइबर फ्राड की 4 शिकायतें व तनुज के खाते के खिलाफ एक शिकायत मिली।्र
आरोपियों ने बताया कि वे साइबर ठगी के लिए बैंक खातों का प्रबंध करते व उनसे पैसे निकालकर अपना हिस्सा रखकर ठगों को देते थे। टीम ने जितेंद्र व सूरज की गाड़ी के डेस्क बोर्ड से 24 डेबिट कार्ड, 9 चेकबुक, 6 पासबुक व 1,90,000 रुपये जब्त किए। तनुज से 4 चेकबुक व 4 डेबिट कार्ड जब्त किए हैं। आरोपियों पर साइबर थाना में मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।