साइको-हार्मनी 2025 : मानसिक स्वास्थ्य पर गुरुग्राम में होगा अंतर्राष्ट्रीय मंथन
गुरुग्राम, 4 फरवरी (हप्र)
डिजिटल युग में बढ़ते तनाव, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव और समाधान के नए रास्तों पर मंथन करने के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय 5 से 7 फरवरी तक ‘साइको-हार्मनी 2025’ नामक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। यह विशेष आयोजन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) और संयुक्त राज्य-भारत शैक्षिक फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) के सहयोग से हो रहा है।
इस संगोष्ठी में विशेषज्ञों और विद्वानों द्वारा कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी (सीबीटी) पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिन्हें प्रो. एसपीके. जेना और डॉ. निमिशा कुमार द्वारा संचालित किया जाएगा। संगोष्ठी की औपचारिक शुरुआत गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके तोमर, आईसीएसएसआर के सदस्य सचिव प्रो. धनंजय सिंह और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार सिंह के उद्घाटन संबोधन से होगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस संगोष्ठी में कार्यस्थल कल्याण, डिजिटलीकरण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर छह तकनीकी सत्र, 85 शोध प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेषज्ञ चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। मानसिक स्वास्थ्य केवल शहरी लोगों की समस्या नहीं है, इसे समझते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय कंकरोला गांव में सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।
कार्यक्रम के तहत ग्रामीण समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारियां देने के साथ-साथ जागरूक किया जाएगा कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही जरूरी है जितना की शारीरिक स्वास्थ्य।
विद्वानों और आईपीएस से होगा संवाद
इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इनमें प्रमुख तौर पर सॉल्यूशंस जर्नलिस्ट और फुलब्राइट-नेहरू शिक्षण विद्वान होली वाइज, हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी संजय कुंडू, डॉ. पारख हूण, डॉ. क्रिस्टिन फ़ारियास आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन एक महत्वपूर्ण सत्र के साथ होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख श्री नरेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ हरियाणा के पूर्व सीआईडी प्रमुख आईपीएस अनिल कुमार राव भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस सत्र में मानसिक स्वास्थ्य के नवाचार, नीतिगत हस्तक्षेप और अंतरविभागीय सहयोग के महत्व पर चर्चा की जाएगी।