अम्बाला शहर, 8 जून (हप्र)लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पुष्कर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग खड़गा कोर ने रविवार को खड़गा स्टेडियम से अंबाला इंटीग्रिटी रन को हरी झंडी दिखाई। इसका आयोजन ऑलिव ग्रीन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया गया था। इस दौड़ से भारतीय सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया। इस रन में सेवारत सैनिकों, दिग्गजों और स्थानीय लोगों सहित स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकता और एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रेरित करना रहा। उन्होंने कहा कि यह दौड़ सशस्त्र बलों के समर्पण और सेवा के लिए जनता के आभार को दर्शाती है।