सर्टिफिकेट कोर्स के जरिये उम्मीदों की उड़ान
युवा अब बारहवीं कक्षा पास करने के बाद छह महीने या एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स करके नौकरी पा सकते हैं। पढ़ाई के तुरंत बाद इनमें एडमिशन ले सकते हैं या फिर एकाध साल के भीतर। इसके बाद कैरियर की लंबी उड़ान भरी जा सकती है। ये कोर्स करने के बाद कम उम्र में नौकरी ज्वाइन करें तो अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी पोजीशन तक पहुंच सकते हैं।
नरेंद्र कुमार
बारहवीं के बाद कई वजहों से कुछ छात्रों की पढ़ाई छोड़नी पड़ जाती है और तुरंत नौकरी करनी पड़ती है। ऐसे छात्रों के लिए कई ऐसे छोटी अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स हैं, जिन्हें तुरंत कर लेने या एकाध साल में कर लेने के बाद कैरियर की लंबी उड़ान भरी जा सकती है। ये छोटी अवधि के सर्टिफिकेट प्रोग्राम या कोर्स उच्च शिक्षा की कमी को पूरा कर देते हैं। ऐसा करने वाले युवा पेशेवर बाद अपने कार्यक्षेत्र में ठीक-ठाक पोजीशन तक पहुंचकर रिटायर होते हैं। तो आप भी ऐसे किसी उपयुक्त कोर्स का चयन करके कैरियर में आगे बढ़ सकते हैं। तो जानिये 12वीं के बाद कौन-कौन से ऐसी छोटी अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स हो सकते हैं-
ग्राफिक डिजाइनिंग
आज इंटरनेट और सोशल मीडिया का दौर है, इसलिए 6 महीने का ग्राफिक डिजाइनिंग सर्टिफिकेट करने के बाद आप अपने कैरियर में पर्याप्त रफ्तार हासिल कर सकते हैं। आजकल वेबसाइट से लेकर सोशल मीडिया तक विज्ञापनों की दुनिया फैली हुई है जिसमें बड़े पैमाने पर ग्राफिक डिजाइनरों की जरूरत है। इसलिए इस क्षेत्र से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स कर लें, तो आपके कैरियर में पर्याप्त गति आ सकती है। ये संभावित कोर्स फोटोशॉप, इलेस्ट्रेटर, कैनवा और कोरल ड्रा के हो सकते हैं जिससे आप इनके तमाम जरूरी टूल सीख सकते हैं, जो आपके काम में निखार लाएंगे और आमदनी में बढ़ोतरी भी। ये कोर्स करके 15 से 20 हजार रुपये मासिक के अपने वेतन को सीधे 40-50 और 60 हजार रुपये महीने तक पहुंचाया जा सकता है।
फिटनेस ट्रेनर/योगा ट्रेनर कोर्स
भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में योगा के प्रति लोगों में जबर्दस्त रुझान देखा जा सकता है। इस दौर में हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग है। यही कारण है कि आज हर सुबह पूरी दुनिया में 70 से 75 करोड़ लोग योगाभ्यास करते हैं और यह ट्रेंड पुराना पड़ने की बजाय लगातार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसलिए अगर आपने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है तो 6 से 9 महीने का योगा कोर्स करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 3 महीने से लेकर आमतौर पर 9 महीने के ये सर्टिफिकेट कोर्स 15 हजार से लेकर 50 हजार रुपये के खर्च में आसानी किये जा सकते हैं। इसके बाद कोई भी योग्य व्यक्ति 15 से 50 हजार रुपये तक की मासिक कमाई कर सकता है। अगर कुछ जाने-माने संस्थानों से ये कोर्स करना है, तो पतंजलि, सव्यासा और रिबोक फिटनेस इंस्टीट्यूट ऐसे महत्वपूर्ण और मान्य कोर्स संचालित करते हैं।
हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट
पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसे में 6 महीने से लेकर 1 साल तक की अवधि के हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स आपको इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रोफेशनल बना सकते हैं। इनके जरिये आप आसानी से 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपये माह तक की कमाई कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले कुछ महत्वपूर्ण संस्थान हैं- आईएचएम यानी इंडियन होटल मैनेजमेंट, फ्रैंकफिन और जेटकिंग। इनके अलावा भी दर्जनों ऐसे नाम हैं।
एयर होस्टेस/ग्राउंड स्टाफ कोर्स
विशेषकर युवतियों के लिए यह सर्टिफिकेट कोर्स बेहद काम का हो सकता है। क्योंकि हाल के सालों में बढ़े हवाई यातायात के कारण फ्लाइट स्टाफ की संख्या में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। इसलिए आप अगर इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के प्रति उत्सुक हैं, तो 6 महीने से लेकर 1 साल तक की अवधि के इस क्षेत्र में उपलब्ध सर्टिफिकेट कोर्स के जरिये आप 20 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक की मासिक वेतन वाली नौकरी पा सकते हैं। एयर होस्टेस और ग्राउंड स्टाफ के लिए सर्टिफिकेट कोर्स कराने वाले संस्थानों में महत्वपूर्ण नाम हैं- फ्रैंकफिन और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स। इसके अलावा भी यह सर्टिफिकेट कोर्स कराने वाले कई संस्थान हैं।
फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स
12वीं पास करने के बाद किसी विदेशी भाषा में भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक की अवधि का सर्टिफिकेट किया जा सकता है और इस तरह 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक मासिक की आसानी से नौकरी पायी जा सकती है। विदेशी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स कराने वाले महत्वपूर्ण संस्थान हैं- जेएनयू, डीयू, गोथिक इंस्टीट्यूट और कोरियन कल्चरल सेंटर। वैसे भी इंटरनेट के बाद दुनिया विश्व ग्राम में बदल गई है और आजकल दुनिया के हर कोने में अन्य विदेशी भाषाओं की जानकारी के दर्जनों काम उभरकर सामने आये हैं। इसलिए किसी एक विदेशी भाषा में दक्षता हासिल करके और इस दक्षता का सर्टिफिकेट प्राप्त करके आप अपने कैरियर को मनचाही उड़ान दे सकते हैं। -इ.रि.सें.