For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बस को पिस्तौल से वश में करता नशेड़ी नवाब

05:00 AM Jul 01, 2025 IST
बस को पिस्तौल से वश में करता नशेड़ी नवाब
बस के आगे चलते हुए पिस्तौल लहराता कार चालक। -हप्र
Advertisement
हरेंद्र रापड़िया/हप्रसोनीपत, 30 जून
Advertisement

गोहाना-सोनीपत हाईवे पर सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक द्वारा पिस्तौल लहराने और यात्रियों के बस से उतरते समय उन्हें कुचलने का प्रयास करने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सोनीपत के गांव बादशाहपुर माच्छरी के पास का बताया जा रहा है। बाद में रतनगढ़ गांव के पास कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक गिफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है।

रोडवेज बस चालक सियाराम ने थाना सदर सोनीपत पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 30 जून को परिचालक राकेश के साथ बस लेकर जींद से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। सोनीपत के गांव बादशाहपुर माच्छरी के पास हाईवे पर रोडवेज बस के आगे अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी आ गई। हॉर्न देने पर कार चालक ने रास्ता देने के बजाय पिस्तौल हवा में लहराई। इस बीच, बस में आगे बैठे एक यात्री ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। कार चालक पिस्तौल लहराते हुए बस को पीछे-पीछे चलने का इशारा करने लगा। चालक ने मौका पाकर बस आगे निकाल ली। रतनगढ़ गांव के पास बस अड्डे पर कार चालक को रुकने को मजबूर किया। तभी बस के यात्रियों को अपनी ओर बढ़ता देख उसने कार भगा ली। एक महिला कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। आगे एक बाइक सवार युवक भी चपेट में आते-आते बचा। करीब तीन किलोमीटर आगे जाकर फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि नशे में धुत फॉर्च्यूनर चालक डिवाइडर पर आकर लेट गया। गाड़ी में वह अकेला ही था। वायरल वीडियो में गाड़ी की सीट पर पिस्तौल, दो वॉकी-टॉकी, शराब की खाली बोतल और नमकीन के रैपर पड़े दिखाई दे रहे थे। इस बीच लोगों ने पुलिस को डायल 112 नंबर पर काल कर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।

Advertisement

दिल्ली निवासी है आरोपी मोहम्मद संजय खान

गिरफ्तार युवक की पहचान दिल्ली के मोहम्मद संजय खान के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई संजय ने बताया कि उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपी के पास मौजूद हथियार लाइसेंसी है या अवैध।

एसीपी जीत सिंह ने कहा कि रोडवेज बस के चालक की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। हथियार अवैध पाया गया तो आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement