सरस्वती के किनारे से मांस की दुकानें हटवाने के आदेश
04:50 AM Mar 11, 2025 IST
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 10 मार्च (हप्र)
Advertisement
पिपली से ज्योतिसर तक पवित्र सरस्वती नदी के किनारे से मांस की दुकानों को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है। जिलाधीश एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने सोमवार को जारी आदेशों में कहा कि प्रशासन के पास लगातार सूचनाएं और शिकायत मिल रही है कि पिपली से ज्योतिसर तक पवित्र सरस्वती नदी के किनारे मांस की दुकानें चल रही हैं। इससे सरस्वती नदी की पवित्रता भी भंग हो रही है।
इन तमाम तथ्यों को ध्यान में रखते हुए वाटर सर्विस डिविजन ज्योतिसर के एसडीओ राकेश काम्बोज को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिलाधीश ने कहा कि डयूटी मैजिस्ट्रेट नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के उपरांत जिलाधीश कार्यालय में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।
Advertisement
Advertisement