सरसों के तेल की कीमत बढ़ा कर भाजपा सरकार ने गरीबों पर किया कुठाराघात : बतरा
जगाधरी, 4 जुलाई ( हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुनानगर के करीब 42 हजार गरीब परिवारों को झटका दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार ने उनके बीपीएल कार्ड काट दिए, वहीं दूसरी ओर सरसों के तेल की कीमतों में ढाई गुणा बढ़ोतरी कर दी है।
श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि बीपीएल कार्ड कटने से हजारों परिवार सस्ते राशन और सब्सिडी से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पहले से महंगाई से जूझ रहे इनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ऊपर से सरसों के तेल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने जैसे गरीबों की थाली से रोटी और सब्ज़ी छीनने का काम कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नायब सरकार अमीरों पर मेहरबान है। इन्हें ज्यादा रियायत दी जा रही है ।
बतरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार यह स्पष्ट करें कि 42 हजार बीपीएल कार्ड जो काटे गए हैं वह गरीबी रेखा से कैसे हटाए गए हैं या सरकार के द्वारा ऐसा कौन सा कार्य किया गया है जो वह गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं।
इस अवसर पर विपिन कंबोज, रविंदर सिंह बबलू, पवन वालिया, नरेंद्र नेहरा, करण छाबड़ा, अंग्रेज गाबा, आकाश बतरा, विक्रम राठी, अभी वालिया, दिनेश डुमरा आदि मौजूद रहे।