For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरपंच के साथ मारपीट,सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

02:55 AM Jun 11, 2025 IST
सरपंच के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
Advertisement
नारनौल, 10 जून (हप्र) जिला में एक सरपंच के साथ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा उसको जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बारे में सरपंच ने पुलिस में शिकायत दी थी, मगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद सरपंच ने एसपी को शिकायत दी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने मामला दर्ज करने के लिए संबंधित थाना को लिखा जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।       पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी के गांव नायन के सरपंच सतीश कुमार ने बताया कि वह तीन साल से सरपंच पद पर है। गत 23 मई को वह अपने घर से किसी कार्य से जा रहा था। रास्ते में गांव नायन के सरजीत व राजस्थान के दुधवा गांव निवासी हर्ष ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर उसने उसके साथ मारपीट करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे उसको गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं करने देंगे। इस दौरान उसने फोन करके पुलिस को बुला लिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से उसको जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इसके बाद उसने अगले दिन नांगल चौधरी थाना में घटना की शिकायत दी, मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं आरोपी सरजीत का भाई जिले सिंह वांछित अपराधी है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में उसको अपनी जान का खतरा है जिसके बाद उसने एसपी को लिखित में शिकायत दी।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement