सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में करवा रही समान रूप से विकास : जयभगवान शर्मा डीडी
कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई (हप्र)
भाजपा सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करवा रही है। केंद्र में सरकार अपने 11 वर्ष पूरे कर चुकी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने के कार्य किए गए और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुना गति से विकास कार्य करवा रही है। इससे प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है। ये बात भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पिहोवा से पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके पंडित जयभगवान शर्मा डीडी ने अपने आवास पर उनसे मिलने आए हलके के लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी रूबल शर्मा तथा अन्य कई उपस्थित थे। डीडी ने कहा कि आज प्रदेश में ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जिसको नेशनल हाईवे न जोड़ता हो। प्रदेश के सभी जिले किसी न किसी नेशनल हाईवे से जुड़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को हरियाणा सरकार ने सबसे पहले अपने प्रदेश में पूर्ण रूप से लागू करने का कदम उठाया। अब बच्चों को समाज और संस्कृति की सभ्यता पढ़ने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा काफी योजनाएं चल रही हैं, इससे उनको कई प्रकार के लाभ हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा प्रदेश उस समय देश का पहला राज्य बना था जब किसानों की सभी फसलों को इस सरकार ने एमएसपी पर खरीदा था।