सरकार ने अजा वर्ग के कर्जे माफ कर दी बड़ी राहत: गुरलाल घनौर
राजपुरा, 5 जुलाई (निस)
पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों के कर्ज माफ कर उन्हें बड़ी राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना वादा पूरा कर दिया है। विधायक गुरलाल घनौर ने शनिवार को घनोर के 15 परिवारों के लगभग 20 लाख रुपये के कर्ज माफी के पत्र वितरित करने के बाद पत्रकारों के समक्ष यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अजा समाज की ओर से लम्बे समय से मांग की जा रही थी उनके कर्जे माफ किये जाएं। उन्होंने कहा कि मान सरकार अजा वर्ग के कर्जे माफ कर उनका सहारा बनी हैै। पंजाब सरकार के इस कदम से जहां गरीब परिवारों की चिंता दूर हुई है। इस मौके पंजाब अनुसूचित जातियों के विकास व वित्त निगम पटियाला की ओर से जिला प्रबंधक मंजू बाला, सहायक जिला प्रबंधक हरप्रीत कौर, हरदीप शर्मा भी मौजूद थे।
जिला प्रबंधक मंजू बाला ने बताया कि पजाब सरकार की ओर से 2020 तक के सभी कर्जों को माफ किया जा चुका है, जबकि राजपुरा इलाके के सात केसों में लगभग 3 लाख 11 हजार रुपये के कर्जे माफ कर प्रमाण पत्र बांटे गये हैं।