For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार के सहयोग से निकलेगा अनंगपुर मामले का हल : करतार भड़ाना

05:00 AM Jul 06, 2025 IST
सरकार के सहयोग से निकलेगा अनंगपुर मामले का हल   करतार भड़ाना
Advertisement
राजेश शर्मा/हप्रफरीदाबाद, 5 जुलाई
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजा अनंगपाल की भूमि गांव अनंगपुर में वन विभाग और नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता करतार भड़ाना ने इस मुद्दे पर लोगों से अपील की है कि वह इस मुश्किल घड़ी में संयम से काम ले और राजनीति का शिकार होने से बचें, क्योंकि कुछ विपक्षी नेता राजनैतिक रोटियां सेकने के चक्कर में अनंगपुर गांव को तुड़वाना चाहते है। ऐसे में लोगों को एकजुट होकर ऐसे स्वार्थी नेताओं के बहकावे में आने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव अनंगपुर के लोगों को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने आश्वासन दिया है कि वह किसी कीमत पर गांव में तोड़फोड़ नहीं होने देंगे और अगर जेसीबी यहां आई तो उसके आगे खड़ा होकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से यहां तोडफोड़ दस्ता आया नहीं है, ऐसे में हम सभी को केंद्रीय मंत्री के आश्वासन पर भरोसा जताना चाहिए, क्योंकि इस समस्या का हल सरकार व अफसरों के साथ मिलकर ही निकाला जा सकता है।

भड़ाना शनिवार को सूरजकुंड स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनंगपुर गांव 1100 साल पहले बसा था और उस दौरान, जिसके पास खेती के लिए एक बीघा जमीन थी, उसे पशु पालने, चराने इत्यादि के लिए सात बीघे पहाड़ मिलता था। अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य प्रस्तुत कर इसे फारेस्ट विभाग मेें डाल दिया। अनंगपुर गांव की जमीन यहां के लोगों की पुश्तैनी मलकियत है। करतार भड़ाना ने कहा कि तोडफोड़ की इस कार्रवाई के तहत उनके फार्म हाउस भी तोड़े गए, जबकि उनकी सभी प्रॉपर्टी पूरी तरह से वैध हैं, लेकिन उनके फार्म टूट गए, कोई दुख नहीं लेकिन गांव नहीं टूटना चाहिए, इसी प्रयास में वह जुटे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement