समाधान शिविर में डीसी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
नारनौल, 9 जून (निस)
हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों को त्वरित और परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी योजनाओं तथा सेवाओं को ऑनलाइन किया है। ये बात उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज नारनौल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि डोमिसाइल और अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्रों को लेकर युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। आज समाधान शिविर में कुल 95 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नागरिकों को एक निश्चित समय-सीमा के भीतर प्रदान किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रक्रियाओं में अनावश्यक देरी न हो और पारदर्शिता बनी रहे। अगर किसी मामले में देरी हो रही है तो उनसे डीओ लेटर लिखवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि आवेदक को सही जानकारी और बिना किसी बाधा के प्रमाण-पत्र प्राप्त हो सके।