For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समरसता का स्वर

04:05 AM Feb 09, 2025 IST
समरसता का स्वर
Advertisement

अशोक जैन
शांतिनगर मोहल्ले का माहौल शोरमय हो गया। ढोल-नगाड़े के शोर में लोगों की ऊंची आवाजें ‘हरी बाबू - ज़िंदाबाद’ गूंज रही थीं।
घर के अंदर सभी सदस्य एक-दूसरे को बधाई देते हुए आगत की तैयारी में जुट गये थे।
हरी बाबू आज विधायक बन गये थे और उनकी पार्टी ने उन्हें मंत्री पद प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था।
‘अरे, बिट्टू!’
‘आया मां। क्या बात है?’
‘उनका नारंगी कुर्ता नहीं मिल रहा। प्रेस में गया है क्या?’ हरी बाबू की पत्नी उद्वेलित और चिंतित थी।
‘बिट्टो!’ अपनी बेटी को आवाज़ लगाई उसने।
‘देख तो जरा नारंग अंकल आये हैं उनके पास। पानी-वानी पूछ ले जाकर।’
वह फिर कुर्ते पर केन्द्रित हो गयी। कामवाली बाई हाथ में नारंगी रंग का कुर्ता लेकर पहुंची।
‘बीबी जी! इसे ही ढूंढ़ रही हैं न आप?’
‘अरे, हां। सभी कुछ अस्त-व्यस्त हो रहा है। और वे, ड्राइंग रूम में बैठे बतिया रहे हैं।’
‘बीबी जी, मंत्री जी कहो अब!’ कहकर श्यामा हंस दी और काम करने लगी।
ड्राइंग रूम में लोगों से घिरे हरी बाबू एकाएक उठ खड़े हुए और अपने मित्र नारंग के साथ मोहल्ले में निकल पड़े। उन्हें देखकर लोग फिर जोर से चिल्लाने लगे—
‘भारत माता की - जय।’
‘वन्दे-मातरम‍्।’
उन्होंने हाथ से इशारा करके उन्हें चुप रहने को कहा और एक बंद दरवाजे की ओर मुड़ गये।
‘अब्दुल मियां! घर पर नहीं हो क्या?’
दरवाजा खुलते ही एक वृद्ध सामने आया।
‘अरे, हरी बाबू! आप! मुबारक हो।’
‘अंदर ही रहोगे या गले मिलोगे?’
अब्दुल के जिस्म में एक सिहरन-सी दौड़ पड़ी। कांपते हाथों को मजबूती प्रदान करके वे आगे बढ़े और हरी बाबू को गले लगा लिया।
दूर कहीं मस्जिद से ऊंची आवाज में अजान का स्वर उठा और सारे माहौल पर फैल गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement