गुरुग्राम, 12 मार्च (हप्र)नूंह लघु सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने सफाई कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी सफाई कर्मचारियों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुए उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सीवर सफाई का मेनुअल वर्क पूरी तरह बंद है।उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मृत्यु के संदर्भ में उन्होंने उनके आश्रितों को दिए जाने वाले आर्थिक व अन्य लाभों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी अथवा निगम द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को उनके आई कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। इस अवसर पर उपयुक्त विश्राम कुमार मीणा, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, डीएमसी सुशील मलिक सहित होने अधिकारी उपस्थित थे।नल्हड़ मेडिकल स्थित सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक-राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार ने सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सभी राज्य में लाखों की संख्या में हैं लेकिन उनकी कई मूलभूत समस्याएं है, जिसका जिला प्रशासन या राज्य सरकार के द्वारा समाधान करने की आवश्यकता है। बैठक में शाहिद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर मुकेश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।