सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक
शिमला, 12 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार द्वारा लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने सरकार की नाकामियों को उजागर करने का प्रयास किया, वहीं, सत्ता पक्ष ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस सरकार को घेरा। सत्ती ने कांग्रेस सरकार को उनकी गारंटियों पर घेरते हुए कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने का चरणबद्ध तरीका समझ नहीं आ रहा, जबकि कहा यह था कि सभी महिलाओं के खातों में 1500 रुपए आएगा। उन्होंने कहा कि गोबर खरीद का भी ऐसा ही हाल है। दूध खरीद को लेकर सरकार ने कहा था कि वह 100 रुपए लीटर दूध खरीदेंगे, लेकिन इसमें भी ऐतिहासिक वृद्धि की ही बात की जा रही है। सत्ती ने अवैध खनन पर सरकार को घेरते हुए कहा कि स्वां नदी का चेनेलाइजेशन तबाह कर दिया गया है। पंजाब से खनन माफिया हिमाचल पहुंच रहा है।
सत्ती ने कहा कि सरकार ने ट्रेजरी बंद कर दी। 1400 संस्थान बंद किए, यह कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है और इसका जिक्र सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि दो सालों में 30 हजार करोड़ रुपए का लोन कांग्रेस सरकार ने लिया, यह सरकार की उपलब्धि है।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 5 साल का जनादेश दिया है और सरकार पांच साल में अपनी सभी गांरटियों पूरा करेगी और दोबारा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने ओवर ड्राफ्टिंग कर प्रदेश की आर्थिकी को पटरी से उतारा है और सीएम इसको ठीक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ओपीएस की पहली गारंटी को पूरा किया है। सरकार अभी तक 1.40 करोड़ रुपए का गोबर खरीद चुकी है। सरकार इसका इस्तेमाल अपने कृषि फार्म पर खाद के रूप में इस्तेमाल करेगी और लोगों को 5-10 किलो की पैकिंग में खाद उपलब्ध करवायेगी। चर्चा में रामकुमार रणधीर शर्मा, राकेश कालिया, मोहन लाल बरकत, सुखराम चौधरी और संजय अवस्थी ने भी हिस्सा लिया।
विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकती सरकार : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार के जवाब पर कहा कि उनके साथी सतपाल सत्ती ने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी बताए कि प्रदेश में कितने स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कि सरकार गलत बयानबाजी बंद करे। उन्होंने कहा कि सरकार, विपक्ष की आवाज को नहीं रोक सकती, जो गलत है उसे वह कह कर रहेंगे।
विधानसभा में गूंजा विधायक क्षेत्र विकास निधि का मामला
विधानसभा में बुधवार को विधायक क्षेत्र विकास निधि और विधायक ऐच्छिक निधि का मामला गूंजा। प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में यह मामला उठाया। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक क्षेत्र विकास निधि को ट्रेजरी ने रिलीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कुछ घंटे लेट होते हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ समय पहले नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि एचआरटीसी के पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी पेंशनरों को पेंशन मिल गई है। उन्होंने कहा कि सभी को उनके देय भत्ते जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का 360 करोड़ रुपए भी कर जारी कर दिया गया है।