मनीमाजरा, 9 जून (हप्र)मनीमाजरा मनसा देवी मार्ग पर अवैध रूप से पार्क किए गए ट्राले हादसे कारण बन रहे हैं। यातायात पुलिस की ओर से सड़क पर पार्क किए गए इन ट्रालों को हटाने के लिए कार्यवाही न होने से लोगों में रोष पाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन चंचल ने कहा कि मनसा देवी मार्ग पर विश्वकर्मा मंदिर के सामने दर्जन भर ट्राले अवैध रूप से सड़क पर ही खड़े किए गए हैं । उन्होंने कहा कि हालांकि यातायात पुलिस सड़कों पर वाहन चालकों के चालान काट कर नियमों की पालना करती है, लेकिन मनीमाजरा की इस सड़क पर अवैध रूप से खड़े इन ट्रालो को यहां से नहीं हटाया जा रहा जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।उन्होंने कहा कि सड़क के अलावा मस्जिद के सामने की पार्किग में भी दर्जनों ट्राले ऐसे ही खड़े कर रखे हैं जिसके कारण वहां पर भी लोगों को वाहन पार्क करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस पेश आ रही इस दिक्कत का शीघ्र हल।